मायावती ने नसीमुद्दीन को बताया ब्लैकमेलर, कहा ऑडियोटेप के साथ छेड़छाड़ की गई

0
मायावती

लखनऊ : बीएसपी प्रमुख मायावती ने पार्टी से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी का उनके द्वारा पैसे मांगने के आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए उन्हें बड़ा ब्लैकमेलर बताया है। मायावती ने सिद्दीकी के आरोपों का जवाब देने के लिए गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मलेन में कहा कि सिद्दीकी बातचीत रिकॉर्ड करके लोगों से पैसे उगाहता था। बता दें कि सिद्दीकी ने आरोप लगाय था कि मायावती ने उनसे 50 करोड़ रुपये मांगे थे।मायावती ने कहा कि सिद्दीकी और उसके बेटे ने विधानसभा चुनावों में पैसों की हेराफेरी की थी। उन्होंने आरोप लगाया, ‘सिद्दीकी के खिलाफ पश्चिमी यूपी के पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि वह लोगों की बातचीत टैप करके फिर उसे धमकाते थे और पैसे की उगाही करते थे। लोगों ने उन्हें बड़ा ब्लैकमेलर बताया था और आज यह बात साफ भी हो गई।’

इसे भी पढ़िए :  छोटी बहू थी अखिलेश के आंख की किरकिरी ?

बीएसपी प्रमुख ने सिद्दीकी द्वारा जारी ऑडियो में उनकी आवाज में काटछांट करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘जो व्यक्ति अपने पार्टी चीफ की बात को रिकॉर्ड कर सकता है, वह कुछ भी कर सकता है। हमने सिद्दीकी को इतना बढ़ावा दिया था, लेकिन उन्होंने पार्टी के मूवमेंट को नुकसान पहुंचाया है।’

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना की बीजोपी को नसीहत, यूपी चुनाव को लेकर ना बनें मदमस्त हाथी

मायावती ने आरोप लगाया कि सिद्दीकी पार्टी कार्यकर्ताओं के पैसे खा गए। उन्होंने कहा, ‘मेंबरशिप के जरिए हम पैसे एकत्र करते हैं। लेकिन सिद्दीकी ने इन पैसों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।’ उन्होंने कहा, ‘हमने पश्चिमी यूपी में मुस्लिमों को पार्टी से जोड़ने के लिए सिद्दीकी को वहां भेजा था। लेकिन सिद्दीकी ने फोन टैप करने की आड़ में धंधा किया। पार्टी के लोगों ने बताया कि उन्होंने पूरा पैसा सिद्दीकी को दे दिया था। सिद्दीकी ने पार्टी के साथ धोखा किया।’

इसे भी पढ़िए :  राहुल पर बीजेपी का हमला, कहा- अपना राजनीतिक करियर बचाने के लिए अखिलेश के सहारे की जरूरत