50 साल के बेटे के खिलाफ़ चुनाव लड़ेगी 95 साल की मां

0
95 साल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लखनऊ : आगामी उत्तरप्रदेश चुनाव में जहाँ ज्यादातर पार्टियां युवा प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही हैं वहीँ आगरा के खेरागढ़ विधानसभा सीट से 95 साल की जल देवी ने निर्दलीय उम्मीदार के तौर पर अपना नामांकन किया। इस तरह जल देवी यूपी चुनाव में सबसे उम्र दराज महिला प्रत्याशी भी बन गई हैं। मंगलवार को उन्होंने व्हील चेयर पर सवार होकर बेटे के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया।

इसे भी पढ़िए :  जब बीजेपी के लिए वोट मांगने लगे आजम खान

जलदेवी ने बताया, आज मैं और मेरा बेटा खेरागढ़ तहसील से विधायक का चुनाव लड़ने के लिए नॉमिनेशन फाइल करने आए हैं। दोंनो एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेगे। जलदेवी ने अपने प्रमुख मुद्दे बताते हुए कहा, ”कोई नेता काम नहीं कराता, बस चुनाव में दि‍खते हैं। मैं विकास और भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए चुनाव में उतरी हूं और अगर बात से खत्म हुआ तो ठीक नहीं तो लट्ठ से भ्रष्टाचार खत्म कराऊंगी। चुनाव मैदान में तमाम बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने की बात पर जलदेवी ने कहा, जो बड़े हैं वो भी मुझसे छोटे हैं और जिस तरह पंचायत चुनाव में रिकॉर्ड बनाया था वैसे ही रिकार्ड बना कर जीतूंगी।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में बड़ा फेरबदल, 20 अधिकारियों के तबादले, नवनीत सहगल वेटिंग लिस्ट में
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse