अब देख लीजिए कि पाकिस्तान कैसे भारत के प्रमुख दलबीर सिंह को धमकाते हुए दिख रहा है। वीडियो में एंकर कहता हुआ नजर आ रहा है कि पाकिस्तान आर्मी के चीफ ने भारत से कहा- “बहुत मार पड़ेगी अगर पाकिस्तान पर हमला करने का सोचा तो।” लगता है कि 1965 और 1971 में क्या हुआ था ये भूल गए हैं।
वीडियो में देखिए पाकिस्तान के टीवी चैनलों में चर्चा में हिस्सा लेने वाले पैनलिस्ट पाकिस्तानी संसद सदस्यों (सांसदों) को भी नहीं छोड़ रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया में हिस्सा लेने आए एक पैनलिस्ट ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की आलोचना करते हुए कहा कि यूएन को संबोधित करने से पहले उन्होंने तैयारी नहीं की थी। उन्हें दस्तावेज साथ ले जाने चाहिए थे। “आप हाथ हिलाते जाते हैं तो आपको कोई सीरियसली नहीं लिया जाता।”
अगली स्लाईड में देखिए भारत पर कटाक्ष करता पाकिस्तान।