पाकिस्तानी मीडिया उरी हमले के बाद बोखला सी गई है। भारतीय मुद्दो पर पाक मीडिया अपना अलग ही गुण गान करती नज़र आ रही है। जहां भारत गैर-सैन्य कार्रवाई के उरी में शहीद जवानों के मौत का बदला लेने की सोच रहा है, वहीं पाकिस्तान के टीवी चैनल्स इस बात पर फोकस कर रहे हैं कि अगर सार्जिकल स्ट्राइक होता है तो वो कैसे भारतीय सेना को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं। हालांकि टीवी चैनलों पर होने वाली ज्यादातर डिबेट और न्यूज पैकेज का कंटेट गलत तथ्यों, संदिग्ध तर्क और हास्यास्पद सामग्री से भरा पड़ा है।
यही नहीं पाक मीडिया ने तो इतिहास को भी तोड़ मोड़ कर बताया है। पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर बलूचिस्तान से लेकर हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने और कश्मीर में जारी अशांति को लेकर भारत सरकार और सुरक्षाबलों की आलोचना की जा रही है। एक चैनल ने अपने दावे में पाकिस्तान को कारगिल युद्ध में जीतने वाला करार देने के साथ ही कहा है कि अगर भारत, पाकिस्तान पर हमला करता है तो उसका वही हश्र होगा।
अगली स्लाईड में वीडियो में देखिए पाकिस्तानी मीडिया उरी हमले के बाद क्या प्रसारित कर रहे हैं।