Use your ← → (arrow) keys to browse
हरियाणा के जींद जिले में नजूल लैंड मामले को लेकर पिछले चार दिनों से हड़ताल पर बैठे दलित परिवारों ने धमकी दी है कि अगर उनकी ज़मीन वापस नहीं दी गयी वो धर्म परिवर्तन कर राज्य से पलायन कर जाएंगे। जींद के डिडवाड़ा गाँव के दलित परिवार लघु सचवल्य पर पिछले चार दिन से अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठे हैं। इस मामले में इन लोगों ने भाजपा नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यदि उनकी ज़मीन इन लोगों को वापस नहीं दी गयी या फिर जबरन उनकी ज़मीन हड़पने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं की गयी तो उन्हें मजबूरन धर्म-परिवर्तन करके हरियाणा से पलायन करना पड़ेगा। इन लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने धरने पर पहुंचकर उनकी मांगों का समर्थन किया है।
अगले पेज पर देखिये वीडियो
Use your ← → (arrow) keys to browse