नई दिल्ली:भले ही पाकिस्तान दुनिया भर में अकेला पड़ जाए, लेकिन वह आतंकवाद को लेकर अपनी राह बदलने को तैयार नहीं। जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ की भारत विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगा दिया तो उसने अब म्यांमार के रास्ते भारत को लहूलुहान करने का रोडमैप तैयार किया है। दो दिन पहले म्यांमार पुलिस ने बांग्लादेश सीमा पर पाक से प्रशिक्षण प्राप्त रोहंगिया इस्लामी आतंकियों के एक गुट का पर्दाफाश किया है। यह जानकारी भारत के साथ साझा की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, म्यांमार में दो-तीन वर्ष पहले रोहंगिया मुसलमानों के खिलाफ दंगे-फसाद हुए थे। उसके बाद बड़ी संख्या में ये लोग भारत और नेपाल होते हुए पाकिस्तान जाने में सफल रहे। यह सूचना पहले से मिल रही थी कि इनमें से कुछ लोगों को आइएसआइ ने पाकिस्तान तालिबान की मदद से आतंकी प्रशिक्षण देना शुरू किया है। इधर, म्यांमार-बांग्लादेश सीमा पर अका अल मुजाहिद्दीन (एएएम) नाम से आतंकी संगठन के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। अब म्यांमार पुलिस की कार्रवाई के बाद इस आतंकी संगठन के बारे में मिल रही सारी सूचनाएं सही साबित हुई हैं। यह कितना ताकतवर हो गया है, यह इससे ही जाहिर है कि मुठभेड़ में म्यांमार पुलिस के नौ जवान मारे गए हैं। आठ आतंकी भी मारे गए हैं।
अगले पेज पर पढ़िए- किसकी सरपरस्ती में चल रहा है एएएम