मीडिया का मुंह बंद करने की फिराक में नवाज़, पढ़िए सेना और शरीफ़ के विवादों का खुलासा करने वाले पत्रकार के साथ क्या किया

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

एक सप्ताह पहले ही अलमीडा ने द डॉन में पहले पन्ने पर पाकिस्तान के असैन्य और सैन्य नेतृत्व के बीच की दरार को लेकर खबर लिखी थी। उन्होंने लिखा था कि इस दरार की वजह वे आतंकी समूह हैं, जो पाकिस्तान से संचालित होते हैं लेकिन भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। अलमीडा ने छह अक्तूबर को, सूत्रों का हवाला देते हुए द डॉन में लिखा था कि नवाज शरीफ सरकार ने सैन्य नेतृत्व से कहा है कि पाकिस्तान का बढ़ता अंतरराष्ट्रीय विलगाव आतंकवाद को कथित समर्थन के चलते है।

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-चीन पर लगाया नौकरी चुराने का आरोप

अलमीडा की यह खबर उरी में 18 सितंबर को भारतीय सैन्य अड्डे पर हुए हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में आई थी। पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों द्वारा सैन्य अड्डे पर किए गए हमले में 19 सैनिक शहीद हो गए थे। इसके बाद 29 सितंबर को भारत ने नियंत्रण रेखा के पार सात आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। सेना ने कहा था कि उसने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसने की तैयारी कर रहे आतंकियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तान ने भारत दावे को खारिज करते हुए कहा था कि भारतीय सैनिकों की ओर से नियंत्रण रेखा पर कथित संघर्षविराम उल्लंघन में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

इसे भी पढ़िए :  चीन-पाक आर्थिक गलियारा बना चीन के लिए मुसीबत, सुरक्षा पर बढ़ते खर्च से चीन परेशान
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse