मुहर्रम के मोके पर पाकिस्तान ने अपनी कानुन व्यवस्था को कड़ा करने के लिए देश में 52 शहरो में मोबाइल सेवा को बाधित करने का फैसला किया है। दरअसल ये फैसला मुहर्रम जुलूस के कारण लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को मोबाइल सेवा सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक बाधित रहेगी हालांकि कुछ शहरों में सेवा आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
डॉन न्यूज ने मुताबिक जिन जगहों में सेवा प्रतिबंधित की गई है, उनमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK), गिलगित-बाल्टिस्तान समेत सभी प्रांत की राजधानियां और संघीय राजधानी शामिल है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्वेटा में कम से कम 7000 पुलिस वालों को मुहर्रम जुलूस के दौरान तैनात किया गया है। एडिशनल आईजी ने बताया कि लाहौर में करीब 20 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं कराची में 10 हजार पुलिस वालों, रेंजर्स और सादे कपड़े में सुरक्षा एजेंसियों के लोगों को तैनात किया गया है ताकि आतंकियों, अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके।
अगली स्लाईड में पढ़े सुरक्षा को लेकर की गई हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग।