इस्लामाबाद : नवाज शरीफ सरकार और पाकिस्तान सेना के बीच संदिग्ध दरार की खबर देने वाले एक मशहूर पत्रकार को देश छोड़ने से रोक दिया गया है। पत्रकार की रिपोर्ट में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को कथित तौर पर कहा गया था कि आतंकी समूहों को उसके समर्थन के कारण देश वैश्विक रुप से अलग-थलग पड़ रहा है।
द डॉन के लिए कॉलम लिखने वाले और संवाददाता सिरिल अलमीडा ने ट्वीट करके कहा कि उन्हें ‘निकास नियंत्रण सूची (एग्जिट कंट्रोल लिस्ट)’ में रखा गया है। यह पाकिस्तान सरकार की सीमा नियंत्रण की व्यवस्था है, जिसके तहत सूची में शामिल लोगों को देश छोड़ने से रोका जाता है। अलमीडा ने ट्वीट किया, ‘उलझन में हूं, दुखी हूं। कहीं जाने का कोई इरादा नहीं था। यह मेरा घर है, पाकिस्तान।’
I am told and have been informed and have been shown evidence that I am on the Exit Control List.
— cyril almeida (@cyalm) October 10, 2016
Puzzled, saddened. Had no intention of going anywhere; this is my home. Pakistan.
— cyril almeida (@cyalm) October 11, 2016
अगले पेज पर पढ़िए – क्या है पूरा मामला?