फिलीपींस के राष्ट्रपति ने ओबामा को बताया ‘वैश्यापुत्र’, गाली के बाद रद्द हुई बैठक

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

समाचार एजेंसी एपी ने पहले ही डुटर्टे के इस बयान के बाद लाओस की राजधानी वियेंटियान में मंगलवार को होने वाली दोनों नेताओं की बैठक रद्द होने की आशंका जताई थी. ओबामा ने इसके संकेत देते हुए कहा था कि वे इस बात का आकलन कर रहे हैं कि क्या डुटर्टे के साथ कोई सकारात्मक बातचीत संभव है या नहीं।

इसे भी पढ़िए :  सुरक्षा और आतंकवाद के विरुद्ध रोडमैप तैयार करने के लिए म्यामांर पहुंचे मोदी

obama1

वैसे ये बेहद अजीब है कि किसी देश का राष्ट्रपति किसी दूसरे देश के राष्ट्रपति से यह कहे कि आप मुझसे इस पर बात करें और इस पर नहीं। इसके अलावा गाली देना तो और भी अटपटा है। लेकिन डुटर्टे ने यह दोनों ही काम किए और ओबामा को ‘मां की गाली’ देते हुए कहा कि ओबामा जब उनसे लाओस में मिलें तो मानवाधिकार के मुद्दे पर लेक्चर न दें।

इसे भी पढ़िए :  'हर पांच में से तीन अमेरिकी होते हैं बेवकूफ'

गौरतलब है कि डुटर्टे मादक पदार्थों के तस्करों के ख़िलाफ़ अपने अभियान को लेकर विवादों में हैं। हाल में उनके कार्यभार संभालने के बाद से 2000 से ज्यादा संदिग्ध तस्कर मारे जा चुके हैं। ओबामा ने कहा था कि वे डुटर्टे के साथ अपनी पहली मीटिंग में इस मुद्दे को उठाएंगे। लेकिन फिलिपीन्स के नेता का कहना है कि वे केवल अपनी जनता की सुनते हैं।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप से ज्यादा हिलेरी को पसंद करते हैं अधिकतर भारतीय-अमेरिकी: सर्वेक्षण
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse