दिल्ली: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने तेहरान में बंद अपने चार कैदियों की रिहाई के लिए ईरान को 40 करोड़ डॉलर की नगदी भेजा है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, अमेरिका और ईरान के बीच हथियारों के एक नाकाम सौदे से जुड़े दशकों पुराने विवाद के हल के लिए हुए 1.7 अरब डॉलर के समझौते की यह पहली किश्त है।
खबरों के मुताबिक, ईरान के आखिरी शासक शाह मोहम्मद रजा पहलवी के पतन से पहले 1979 में दोनों देशों के बीच हथियारों की खरीद को लेकर एक समझौता हुआ था जो मूर्त रूप नहीं ले सका। इसे लेकर अमेरिका और ईरान के बीच दशकों से विवाद चल रहा था। ओबामा प्रशासन ने विवाद के निपटान के लिए ईरान को 1.7 अरब डॉलर के भुगतान का समझौता किया है।