बेबी मोशे से मिले पीएम मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले इजराइल दौरे के दौरान वहां साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले मे मारे गए इजराइली माता-पिता के उस बच्चे से भी मिले जो उस हमले में बाल-बाल बच गया था। उस बच्चे का नाम है बेबी मोशे जिसे उसकी आया सांड्रा सैमुएल ने आतंकियों से बचाया था।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने लिया यू टर्न, हिलेरी को दुखी नही करना चाहते

आज मोशे 10 साल का हो चुका है और पीएम मोदी से मिलकर काफी खुश भी दिखा। पीएम मोदी के स्वागत में बेबी मोशे ने कहा, ‘डियर मिस्टर मोदी मैं आपसे और भारत के लोगों से प्यार करता हूं। मैं आपसे कहना चाहता हूं आप मुझे हमेशा प्यार करना और मेरे माता पिता को याद रखना। मैं आपको तोहफा देना चाहता हूं जिससे आप मुझे हमेशा याद रखे।’ बेबी मोशे ने इसके बाद पीएम मोदी को एक तस्वीर भी भेंट की।

इसे भी पढ़िए :  म्यूनिख हमले के बाद ISIS के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर मनाया जश्न

मोशे ने मुंबई स्थित नरीमन हाउस का डायरेक्टर बनने की इच्छा जताई। नरीमन हाउस वही जगह है जहां साल 2008 में हुए आतंकी हमले में बेबी मोशे के मात-पिता की मौत हो गई थी। मोशे अब अपने दादा-दादी के साथ रहता है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम से जुड़े सवाल पर बोले राजन, बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी