दिल्ली
भारतीयों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अनेकों वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किऐ हुए है। लेकिन इस बार भारतीय मूल की हरनाम को गिनीज बुक में जगह उसकी दाढ़ी की वजह से मिली है। आश्चर्य की बात यह है कि ये दाढ़ी किसी पुरुष की नही बल्कि महिला की है।
अगर आप 24 साल की हरनाम कौर को पहली बार देखोगो तो देखने में लड़का ही लगती है। हरनाम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे कम उम्र की दाढ़ी वाली लड़की में शामिल किया गया है। 11 साल की उम्र में चेहरे और छाती में बाल आने शुरू हो गए थे। क्योंकि वह पॉलीसाइटिक ओवरी सिंड्रोम नाम की बीमारी के शिकार थी। जिसकी वजह से हरनाम हफ्ते में दो बार वेक्सिंग किया करती थी। इस बीमारी के कारण लोग उसका मजाक उड़ाते थे और उसे ‘बीयर्डो’, ‘शीमेल’, ‘शीमैन’ जैसे नामों से चिढ़ाते थे।
जब हरनाम 16 की हुई तो बालों की वजह से उसने घर से बाहर जाना बंद कर दिया। बाद में उसने सिख पंथ की मान्यता के अनुसार अपने बाल नहीं कटाने का फैसला किया।लड़की होने के बावजूद हरनाम को अपनी इस सूरत से कभी कोई दुख नहीं रहा बल्कि उन्होंने इसे गॉड गिफ्ट के तौर पर लिया। अपनी इन्हीं भरी-पूरी दाढ़ी-मूंछो के साथ ही हरनाम ने स्कूल और कॉलेज पूरा किया। आज इस साहस के कारण हरनाम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ।