पॉप सिंगर चेस्टर बेनिंगटन ने की खुदकुशी

0
Chester-Bennington
पॉप सिंगर चेस्टर बेनिंगटन ने की खुदकुशी

पॉप सिंगर चेस्टर बेनिंगटन ने आज सुबह लांस एंजिल्स में स्थित अपने निजी घर में फंदे के साथ लटकते हुए पाए गए। जिस कारण उनकी मौत हो गई। मीडिया की इन खबरों को सही बताते हुए लांस एंजिल्स के काउंटी कॉर्नर ने चेस्टर की मौत की पुष्टि की है, जिसका कहना है कि चेस्टर ने खुदकुशी कर ली है।  चेस्टर एक प्रसिद्व पॉप बैंड लिंकन पार्क के मुखिया भी है, जिनका बैंड इस समय नई संगीत एल्बम, ‘वन मोर लाईट ‘ की प्रमोशन हेतू वल्र्ड टूर पर है। चेस्टर के इस तरह खुदकुशी करने के साथ उसके प्रशसकों में भारी दुख पाया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  11 साल की बच्ची द्वारा टीचर को दी गई सलाह हुई वायरल, पढ़िए क्या कहा था

Click here to read more>>
Source: News world India