पोप ने दी चेतावनी कहा जी-20 देशों के बीच बन रहा है ख़तरनाक गठबंधन
पोप फ्रांसिस ने कहा कि उन्हें जर्मनी में चल रहा जी-20 समिट ‘चिंतित’ करता है। पोप ने कहा कि विश्व नेताओं के बीच ‘बहुत खतरनाक गठबंधन’ बन रहा है और खासकर प्रवासियों पर इसका खतरनाक प्रभाव चिंतित करने वाला हैं।