10 जुलाई को प्राइम डे के अवसर पर Being Human ई-साइकिल लॉन्च करेगा एमेज़ोन

0

10 जुलाई को  प्राइम डे के अवसर पर एमेज़ोन Being Human ई-साइकिल लॉन्च करने वाली है। एमेज़ोन ने जानकारी दी है कि BH12 और BH27 मॉडल सोमवार से लोगों के लिए उपलब्ध होगी। इन दोनों मॉडल में पेडल असिस्ट और रीचार्जेबल बैटरीज़ दी गई है। जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को साइकिल चलाने में नया अनुभव महसूस होगा।

इसे भी पढ़िए :  मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से मुआवज़े में मांगी इतनी बड़ी रकम

Click here to read more>>
Source: ZEE NEWS