राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देने के क्रम में डॉनल्ड ट्रंप के संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब बेहद मजेदार तरीके से दिया। दरअसल पुतिन से जब पूछा गया कि ट्रंप के अनुभवहीन होने से क्या उन्हें कोई निराशा है, तो इसके जवाब में पुतिन ने कहा कि ट्रंप उनकी दुल्हन नहीं हैं। बता दें कि पुतिन ने यह बात पत्रकारों के सवालों के जवाब देने के दौरान कही।
इसके अलावा पुतिन से पूछा गया कि अगर ट्रंप पर महाभियोग चलाया गया तो इसे लेकर रूस को कैसा महसूस होगा? इस सवाल के जवाब में पुतिन ने कहा कि वह अमेरिका की घरेलू राजनीति पर टिप्पणी करना नहीं चाहेंगे, ऐसा करना रूस के लिए बेहद गलत होगा।