ट्रंप के वीजा बैन से लड़ने के लिए ट्विटर के सीईओ और कर्मचारियों ने दान किए 15 लाख डॉलर

0
ट्रंप
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सात मुस्लिम बहुल देशों से आने वाले शरणार्थियों और लोगों पर लगाए जाने वाले अस्थाई बैन के खिलाफ लगातार विरोध बढ़ रहा है। अब ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे और उनके करीब 1,000 सहयोगियों ने इस बैन के खिलाफ लड़ने के लिए 15 लाख डॉलर (भारतीय रुपये में लगभग 10 करोड़ रुपये) से ज्यादा का दान किया है। ये दान उन्होने शरणार्थियों और लोगों पर लगाए गए अस्थायी आदेश के विरोध में कार्य करने वाले एक अधिकार समूह को दिए हैं।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप के इमिग्रेशन बैन की प्रियंका चोपड़ा ने भी की निंदा, कहा- 'इसने मुझे भीतर तक प्रभावित किया'

 

यह दान अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) को दिया गया है. एक खबर के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में इस संगठन ने ऑनलाइन माध्यम से 2.4 करोड़ डॉलर से ज्यादा का चैरिटी फंड जुटाया है।

इसे भी पढ़िए :  हिलेरी भ्रष्टाचार की महारानी हैं, राष्ट्रपति बनी तो अमेरिका का विनाश तय : ट्रंप

 

कंपनी के एक ईमेल के हवाले से टेक क्रंच की रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआत में ट्विटर के 925 कर्मचारियों ने 5,30,000 डॉलर से ज्यादा का दान किया था। इसके बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोरसे और कार्यकारी चेयरमैन ओमिद कोरदेस्तानी ने भी दान किया और इस तरह कुल दान 15.9 लाख डॉलर किया गया है। ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किए गए दान की पुष्टि की है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं के झूठ से थक चुके हैं: डोलान्ड ट्रंप

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse