‘इरमा’ तूफान तुर्क एंड केकोस द्वीपों की ओर बढ़ रहा है। तूफान का रुख दक्षिण फ्लोरिडा की ओर जारी है और यह इस सप्ताह में मियामी में दस्तक दे सकता है। तूफान ‘इरमा’ पांचवी श्रेणी का तूफान है। यह इस सप्ताह फ्लोरिडा में दस्तक दे सकता है। बताया जा रहा है कि अधिकारी आपदा पूर्व तैयारियों में लगे हुए हैं और अपने सहायता के लिए केमन द्वीपों में अपने समकक्षों के संपर्क में है।
हालांकि, तूफान की तीव्रता अगले 48 घंटों में घट या बढ़ सकती है लेकिन यह श्रेणी चार और पांच का तूफान बना रहेगा। ‘इरमा’ उत्तरी क्यूबा की ओर भी बढ़ सकता है। आपको बता दें कि, अभी तक ‘इरमा’ से 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
the world: prayers go out to the citizens of florida, they need all the support they can get during this horrific event
floridians: pic.twitter.com/IDtp9IrjFE
— memes (@memeprovider) September 8, 2017