तुर्की में बम धमाके से 22 की मौत, 94 घायल

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। तुर्की के गजनीटेप शहर में हुए एक धमाके में 22 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक शादी समारोह के पास हुए धमाके में 22 लोगों की मौत हुई है और 94 लोग घायल हुए हैं। गजनीटेप के गवर्नर अली येरलिकाया ने तुर्की की समाचार एजेंसी अनादोलू को बताया कि ‘चरमपंथी हमला’ शाहिनबे जिले में हुआ है। गजनीटेप सीरिया की सीमा से करीब 64 किलोमीटर दूर है।

इसे भी पढ़िए :  खगोलशास्त्रियों की बड़ी सफलता, मिलें पृथ्वी जैसे सात और ग्रह, पानी मिलने की भी संभावना

यहां मई में हुए एक आत्मघाती धमाके में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। सत्ताधारी जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी के सांसद मेहमत अर्दोआन ने बताया कि हमारे पास जो शुरुआती रिपोर्ट हैं, उनके मुताबिक ये एक बम धमाका था। इसमें लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

इसे भी पढ़िए :  भारत के दबाव के आगे झूका चीन, एनएसजी पर बातचीत करने के लिए हुआ तैयार

बीते कुछ बरसों के दौरान दक्षिणी तुर्की में कई बम धमाके हुए हैं। इनमें कुर्द अलगवादी चरमपंथियों अथवा कथित इस्लामिक स्टेट की भूमिका बताई जाती है। कई बार इन हमलों को सीरिया में जारी संघर्ष से भी जोड़कर देखा जाता है।

इसे भी पढ़िए :  बलूच नेता बुगती के शरण वाले आवेदन पर विचार कर रहा गृह मंत्रालय