Use your ← → (arrow) keys to browse
रूस ने यह भी कहा कि अमेरिका की ताजा कार्रवाई के कारण आतंकवाद से लड़ने की दिशा में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाने की कोशिशों को भी झटका लगा है। मालूम हो कि मंगलवार को सीरिया के इदलिब प्रांत में एक हमला हुआ था, जिसमें 100 के करीब लोग मारे गए थे। अमेरिका और तुर्की ने आरोप लगाया है कि असद सरकार ने अपने ही लोगों को निशाना बनाते हुए उनके खिलाफ प्रतिबंधित रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया। ट्रंप ने इसकी निंदा की थी। इसकी प्रतिक्रिया के तौर पर ही अमेरिका ने असद के कुछ सैन्य ठिकानों पर गुरुवार को मिसाइल हमला किया। अमेरिका ने कहा है कि उसका यह हमला असद के लिए चेतावनी है। ब्रिटिश सरकार ने भी अमेरिका की इस कार्रवाई को अपना समर्थन देते हुए कहा है कि वह पूरी तरह से उसके साथ है।
Use your ← → (arrow) keys to browse