कोरियाई प्रायद्वीप को लेकर अमेरिका और रूस के बीच बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने सबमरीन से लॉन्च होने वाले मिसाइल का शनिवार को परीक्षण किया। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में ये जानकारी दी गई। रूसी संघीय परिषद की आर्म्स कमेटी ने चेतावनी दी है कि अमेरिका अगर दक्षिण कोरिया में मिसाइल रक्षा प्रणाली ‘THAAD’ की तैनाती करता है, तो रूस पूर्वी क्षेत्र में मिसाइलें तैनात कर सकता है।
इससे पहले, पूर्वी एशिया में उत्तर कोरिया को लेकर फिर अमेरिका और रूस आमने सामने आ गए। उत्तर कोरिया के तानाशाही रवैये को देखते हुए अपने सहयोगी देश दक्षिण कोरिया की सुरक्षा के लिए अमेरिका ने मिसाइल सुरक्षा प्रणाली लगाने का फैसला क्या किया रूस सामने खड़ा हो गया।