पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पनामा पेपर लीक मामले में दोषी पाए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। नवाज शरीफ के इस्तीफा देने के बाद,पाकिस्तान अधिकृत पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री की दौड़ में सबसे आगे है लेकिन इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। हालांकी पाकिस्तान में आम चुनाव 2018 में होने है।
पाकिस्तान के 70 वर्ष के इतिहास में ऐसा कोई भी प्रधानमंत्री नहीं होगा जिसने अपना कार्यकाल पूरा किया हो, किसी प्रधानमंत्री को मिलिट्री ने बेदखल कर दिया तो किसी को ज्यूडिशियरी ने तो किसी को उसकी अपनी ही पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। पाकिस्तान के इतिहास में ये दूसरी बार है जब सुप्रीम कोर्ट ने किसी मौजूदा प्रधानमंत्री को डिस्क्वालिफाई किया गया।