जेल जाने के लिए इस महिला ने ये क्या कर डाला

0
लिंडा थॉमसन

अमेरिका : जेल जाना किसे पसंद है? लेकिन दुनिया में एक महिला ऐसी भी है जिसने जेल जाने के लिए बैंक लूट लिया। मामला यूएस का है।यूएस में पुलिस को एक बैंक लूटने की खबर मिली। पुलिस जब मौका-ए-वारदात पर पहुंची तो पाया कि बैंक लिंडा थॉमसन नाम की एक महिला ने बैंक लूटा था और वो खुद पुलिस के आने का इंतज़ार कर रही थी। पुलिस के आने पर लिंडा ने कहा कि जेल जाना चाहती है इसिलिए उसने बैंक लूटा था। ,पुलिस ने जब इसकी वजह पूछी तो लिंडा का जवाब सुनकर वह चौंक गई। दर-असल लिंडा इससे पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुकी थी। एक हफ़्ते पहले जब वो वापस लौट के आई तो उसे रहने के लिए कहीं घर नहीं मिला, उसने सोचा कि घर से अच्छी तो जेल ही थी। लिहाजा उसने फिर से जेल जाने का फ़ैसला कर लिया, और बैंक में डकैती डाल दी। बैंक के लूटे हुए पैसे लिंडा ने सड़क पर लोगों के बीच बांट दिए थे।

इसे भी पढ़िए :  भारत के लिए गूगल लॉन्च करेगा डिजिटल पेमेंट सर्विस 'तेज': रिपोर्ट