कटिहार : भाषा: बिहार में भले ही पूर्ण शराबबंदी हो, लेकिन नितिश के अधिकारी ही इस आदेश का खुले-आम उल्लंघन कर रहे हैं। और ना सिर्फ़ उल्लंघन कर रहे हैं , बल्कि कानून को अपने हाथ में भी ले रहे हैं।मामला बिहार के कटिहार का है, जहां एक थानेदार, ना सिर्फ़ शराब के नशे में धुत्त मिलें, बल्कि उन्होने महिलाओं के साथ छेड़खानी भी की।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मोहन जैन ने आज बताया कि आरोपी फलका थाना प्रभारी सुनील सिंह को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी सुनील सिंह शराब बेचने के नाम पर एक महिला को जबरन थाना ले जाने लगे। इस पर उक्त महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को बंधक बना लिया और उनकी पिटाई करने के बाद उन्हें जूते की माला पहनायी।
घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी लाल बाबू यादव अतिरिक्त बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर उनके चंगुल से फलका थाना प्रभारी को मुक्त कराया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फलका थाना प्रभारी सुनील सिंह घटना के समय सादे लिबास में थे और अपने निजी वाहन पर सवार थे। उसके वाहन से शराब की एक बोतल और कुछ खाद्य सामग्री बरामदगी हुई है। फलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. निशांत कुमार रंजन ने बताया कि थाना प्रभारी के मूंह से शराब की बू आने के कारण उनका जिला सदर अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया।