चलती कार में अगर खिड़की पर आ जाए सांप तो क्या करेंग आप ? देखिए वीडियो

0
कार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली: क्या आपने कभी सोचा है कि आपका क्या हाल होगा, अगर कहीं जाते वक्त आपकी कार में अचानक कोई सांप आ जाए?जी हां, बिल्कुल ऐसा ही हुआ, अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में रहने वाली केचा रॉबिन्सन के साथ, जब वह अपने पति के साथ अपनी कार में सवार होकर कहीं जा रही थीं. केचा का कहना है कि वह उस समय दहशत से जड़ हो गई, जब एक समारोह में जाते वक्त उन्हें अपनी कार की विन्डशील्ड पर अचानक काले रंग का एक सांप नज़र आया.

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका के खिलाफ जंग छेड़ेगा चीन, कहा- 'बड़े युद्ध के लिए तैयार रहो'

टीवी चैनल डब्ल्यूएसओसी (WSOC) से बातचीत करते हुए केचा रॉबिन्सन ने बताया, “वहां एक सांप था, और मुझे सांपों से दहशत है… मैं सचमुच जड़ हो गई थी…”लेकिन जब केचा को एहसास हुआ कि सांप कार के भीतर नहीं है, उन्होंने अपनी सांसों पर काबू पाते हुए तुरंत अपना मोबाइल फोन निकाला, और रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया, और सांप भी तब तक विन्डशील्ड से रेंगता हुआ पैसेंजर साइड मिरर तक पहुंच गया…

इसे भी पढ़िए :  अब नेपाल ने भी आतंकवाद पर पाकिस्तान को घेरा

केचा ने डब्ल्यूबीटीवी (WBTV) से कहा, “वह (सांप) बार-बार अपना सिर उठा लेता था, और मैं लगातार सोच रही थी, हे भगवान, यह सचमुच हमारी कार पर है… वह कार पर लगातार रेंग भी रहा था, और मैं सिर्फ ऊपरवाले का नाम लिए जा रही थी…”खैर, कुछ ही देर बाद केचा के पति ने हिम्मत जुटाकर एक छतरी की मदद से सांप को कार से दूर कर दिया… केचा ने कहा, “मैं खुश हूं कि मेरे पति मेरे साथ थे, क्योंकि अगर वह साथ में नहीं होते, तो कहानी कुछ और ही होती…

इसे भी पढ़िए :  ऑस्ट्रेलिया में डोकलाम विवाद को लेकर, भारत के खिलाफ किया गया विरोध-प्रदर्शन

अगले पेज पर देखिए वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse