म्यांमार में बोले मोदी, दोनों देशों की सीमा ही नहीं, भावनाएं भी एक दूसरे से जुड़ी हुई है

0
दोनों देशों की सीमा ही नहीं, भावनाएं भी एक दूसरे से जुड़ी हुई है

म्यांमार में पीएम नरेंद्र मोदी ने यांगून में रह रहे भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देशों की सीमा ही नहीं, भावनाएं भी एक दूसरे से जुड़ी हुई है। बर्मी भाषा में भाषण की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि वह बचपन से ही कोई धार्मिक और आध्यात्मिक शहर जाना चाहते थे, यांगून आकर उनका यह सपना पूरा हुआ।

पीएम ने अपने भाषण में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में म्यांमार की भूमिका, आजाद हिंद फौज के इतिहास और विपश्यना का भी उल्लेख किया। साथ ही कहा कि यह वही धरती है, जहां बहादूर शाह जफर को दो गज जमीन मिली। मोदी के भाषण के दौरान कई बार हॉल में मोदी मोदी के नारे भी लगे। साथ ही भाषण खत्म होने पर कई मिनटों तक मोदी मोदी के नारे लगते रहे। उन्होंने कहा कि अनेक प्रवासी भारतीय विदेशों में भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार कर रहे हैं और भारत का नाम ऊंचा कर रहे है। प्रवासी भारतीयों को लेकर अपनी योजनाओं के बारे मोदी ने बताया कि वीजा जैसी जरूरतों के लिए भारतीय दूतावसों का दरवाजा 24 घंटे खुला है।

इसे भी पढ़िए :  पहलू खान की मौत से खौफज़दा मेव मुस्लिम पंचायत ने की गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग

मोदी ने कहा कि वह आतंकवाद, गरीबी, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता मुक्त न्यू इंडिया बनाना चाहते है। मोदी ने अपील की कि न्यू इंडिया वेबसाइट के जरिए प्रवासी भारतीय भी इस मिशन में शामिल हों।

इसे भी पढ़िए :  केंद्र सरकार पर हमले की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस ने बनाई विशेष टीम, प्रियंका भी होंगी शामिल

पीएम मोदी ने भाषण में नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, जीएसटी के बारे में भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि न सिर्फ किसानों की समस्याओं को सुलझाने पर काम हुआ है बल्कि नोटबंदी जैसे कदमों से भ्रष्टाचारियों को शिकंजे में लाया गया है। जीएसटी को गुड ऐंड सिंपल टैक्स बताते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस योजना के शुरु होने के बाद लाखों कारोबारी पहली बार टैक्स सिस्टम से जुड़े है। इससे भारत की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा पहुंच रहा है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी-शाह की मौजूदगी में रामनाथ कोविंद आज भरेंगे नामांकन, करीब 20 राज्यों सीएम भी होंगे उपस्थित

पीएम ने कहा कि म्यांमार से भारत का रिश्ता अब और मजबूत होगा। ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर, बॉर्डर समझौते और क्रॉस बॉर्डर मोटर व्हीकल समझौतों के जरिए दोनों देशों के बीच आदान प्रदान बढ़ाया जाएगा। इससे पहले म्यांमार दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के साथ डेलिगेशन लेवल की वार्ता की। दोनों नेताओं ने वार्ता के बाद साझा प्रेस वार्ता को संबोधित किया. भारत और म्यांमार के बीच कुल 11 समझौते हुए।

Click here to read more>>
Source: aaj tak