अगले 40 सालों में हिंदुओं की संख्या में आएगी भारी कमी, 2075 तक इस्लाम होगा दुनिया का सबसे बड़ा धर्म- रिपोर्ट

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

बुधवार को जारी यह अध्ययन कहता है कि लेकिन इसके विपरीत 2015-60 के दौरान सभी अन्य बड़े पंथों में जन्म लेने वाले शिशुओं की कुल संख्या तेजी से गिरने की संभावना है।

‘बदलते वैश्विक धार्मिक परिदृश्य’ नामक यह अध्ययन कहता है, ‘जन्म लेने वाले शिशुओं की संख्या में गिरावट खासकर हिंदुओं में नाटकीय होगा- काफी हद तक भारत में घटती प्रजनन दर के चलते वर्ष 2055-60 के दौरान इस पंथ में जन्म लेने वालों शिशुओं की संख्या 2010-2015 के बीच जन्म लेने वाले शिशुओं की संख्या से 3.3 करोड़ कम होगी। भारत वर्ष 2015 तक दुनिया में 94 फीसदी हिंदुओं का आवास स्थल है।’ अध्ययन के अनुसार जनसंख्या वृद्धि के लिहाज से इस्लाम दुनिया में सबसे बड़ा धर्म है। वर्ष 2010-2015 के बीच मुसलमानों की जनसंख्या में 15 करोड़ से अधिक की वृद्धि हुई।

इसे भी पढ़िए :  पाक सरकार ने सेना के साथ मतभेद की खबरों पर सूचना मंत्री को किया बर्खास्त
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse