अगले 40 सालों में हिंदुओं की संख्या में आएगी भारी कमी, 2075 तक इस्लाम होगा दुनिया का सबसे बड़ा धर्म- रिपोर्ट

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

वर्ष 2015-60 के बीच वैश्विक मुसलमान जनसंख्या 70 फीसदी से अधिक बढ़ने की संभावना है जबकि ईसाई जनसंख्या 34 फीसदी बढ़ेगी। इस बिंदु पर दोनों धर्मों के अनुयायियों की संख्या करीब करीब बराबर होगी।

इसे भी पढ़िए :  दोनों पैर नहीं है, फिर भी फुटबाल खेलता है ये खिलाड़ी – देखिए वीडियो

न्यू में धर्म शोध के निदेशक एलन कूपरमैन ने बताया कि बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी उम्र एवं प्रजनन दर में क्षेत्रीय रूझानों से संचालित होती है।

न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार उन्होंने कहा, ‘यह वाकई भौगोलिक अध्ययन है।’ वर्ष 2010-15 के दौरान ईसाई महिलाओं ने 22.3 करोड़ शिशुओं केा जन्म दिया जो मुस्लिम महिलाओं से जन्म लेने वाले शिशुओं से करीब एक करोड़ अधिक है।

इसे भी पढ़िए :  भारत अब भी 1962 के युद्ध की मानसिकता में अटका हुआ है: चीनी मीडिया

लेकिन प्यू रिपोर्ट 2060 तक इस पैटर्न के पलट जाने का अनुमान व्यक्त किया है जब मुस्लिम माताओं से 23.2 करोड़ शिशुओं के जन्म लेने की संभावना है जो ईसाई माताओं से जन्म लेने वाले शिशुओं से 60 लाख अधिक है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर बोला हमला, कहा- बीजेपी के कुछ लोग मेरे खिलाफ एजेंडा चलाते हैं
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse