अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप न्यू जर्सी में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे। ट्रंप आतंकवाद पीड़ित हिंदुओं के लिए रिपब्लिकन हिंदू कोलिशन (आरएचसी ) की ओर से रविवार को आयोजित चैरिटी कार्यक्रम में शामिल होंगे। ट्रंप इस चुनाव में पहले उम्मीदवार हैं, जो भारतीय-अमेरिकी समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
आरएचसी के संस्थापक और चेयरमैन शलभ कुमार ने कहा,’इतिहास बनने जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में कोई भी उम्मीदवार कभी हिंदू कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ।’ कुमार ने बताया कि कश्मीरी और हिंदू विस्थापितों की मदद के लिए कंसर्ट में बॉलिवुड, टॉलिवुड और पंजाबी रंगारंग कार्यक्रम होंगे। एक विडियो के जरिए अपनी उपस्थिति की पुष्टि करते हुए ट्रंप ने कहा था कि हिंदू समुदाय ने विश्व सभ्यता और अमेरिकी संस्कृति में महत्वपूर्ण योगदान किया है।
शलभ कहते हैं, ‘अपने छोटे से विडियो मैसेज में ट्रंप ने हिंदुओं और भारतीयों को लेकर बहुत अच्छी बातें कहीं और इस इवेंट को भी शानदार बताया। उन्होंने भारत, भारतीय-अमेरिकियों और हिंदू-अमेरिकियों के साथ मित्रता के लिए बहुत प्रयास किए हैं।’