हिंदुओं की मदद के लिए हो रहे चैरिटी शो में हिस्सा लेंगे ट्रंप, भारतीय-अमेरिकी को करेंगे संबोधित

0
राष्ट्रपति चुनाव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप न्यू जर्सी में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे। ट्रंप आतंकवाद पीड़ित हिंदुओं के लिए रिपब्लिकन हिंदू कोलिशन (आरएचसी ) की ओर से रविवार को आयोजित चैरिटी कार्यक्रम में शामिल होंगे। ट्रंप इस चुनाव में पहले उम्मीदवार हैं, जो भारतीय-अमेरिकी समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़िए :  अभद्र टिप्पणी के बाद डोनाल्ड ट्रंप के लिए राष्ट्रपति चुनाव का डिबेट जीतना मुश्किल

आरएचसी के संस्थापक और चेयरमैन शलभ कुमार ने कहा,’इतिहास बनने जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में कोई भी उम्मीदवार कभी हिंदू कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ।’ कुमार ने बताया कि कश्मीरी और हिंदू विस्थापितों की मदद के लिए कंसर्ट में बॉलिवुड, टॉलिवुड और पंजाबी रंगारंग कार्यक्रम होंगे। एक विडियो के जरिए अपनी उपस्थिति की पुष्टि करते हुए ट्रंप ने कहा था कि हिंदू समुदाय ने विश्व सभ्यता और अमेरिकी संस्कृति में महत्वपूर्ण योगदान किया है।

इसे भी पढ़िए :  विदेश मंत्री के तौर पर हिलेरी की गतिविधियां आपराधिक: डोनाल्ड ट्रंप

शलभ कहते हैं, ‘अपने छोटे से विडियो मैसेज में ट्रंप ने हिंदुओं और भारतीयों को लेकर बहुत अच्छी बातें कहीं और इस इवेंट को भी शानदार बताया। उन्होंने भारत, भारतीय-अमेरिकियों और हिंदू-अमेरिकियों के साथ मित्रता के लिए बहुत प्रयास किए हैं।’

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में सिगरेट के चलते भारतीय हत्या
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse