रामेश्वरम में बन रहा अब्दुल कलाम का भव्य स्मारक

0
अब्दुल कलाम

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम के 85वें जन्मदिन पर आज उनके स्मारक का निर्माण कार्य यहां पैयकरम्बू में शुरू हो गया।

भाषा कि खबर के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति के बड़े भाई ए पी जे मुत्थुमीरण मारकैयर ने यहां निर्माण स्थल पर भूमि पूजा की और उसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया। समारोह में पूर्व राष्ट्रपति के परिवार के सदस्यों, कई छात्रों और सरकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़िए :  वायरल हो रहे ब्लैक मनी को व्हाइट करने के 7 जुगाड़

पीके सिंह के नेतृत्व में डीआरडीओ अधिकारियों के एक दल ने कल निर्माण स्थल का दौरा किया था और स्थानीय अधिकारियों से स्मारक संबंधी विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की थी। उन्होंने बताया कि स्मारक और एक ज्ञान केंद्र के लिए 50 करोड़ रूपए आवंटित किए गए हैं। अगले साल 27 जुलाई को पूर्व राष्ट्रपति की दूसरी पुण्यतिथि पर स्मारक का उद्घाटन किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  MBA पास ये लड़की अपने हुस्न का दीवाना बनाकर ऐसे बनाती थी शिकार, 5 राज्यों में हैं इसके 11 पति