3 लाख लोगों की मौत के बाद…आखिरकार 4 साल बाद खत्म हुई अलेप्पो की जंग, पढ़िए-संघर्ष की दास्तान

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बर्फबारी और ठंडे के मौसम के कारण शहर को खाली कराने में मुश्‍किलें पैदा हो रही है।  खराब मौसम के कारण विस्थापितों को बसों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि शहर खाली कराने के अंतिम चरण के तहत बुधवार और गुरुवार की रात चार हजार से ज़्यादा लड़ाके निजी कारों, वैनों में पूर्वी अलेप्पो से खदेड़े गए। उन्होंने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान करीब 34 हज़ार लोग अलेप्पो के हिंसा प्रभावित इलाकों से बाहर निकाले जा चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए, जमाखोरों और मुनाफाखोरी के विरुद्ध सख्त कदम उठाएं राज्य सरकार : खाद्य मंत्रालय

एक महीना चले जबर्दस्त संघर्ष के बाद साल 2012 से अलेप्पो पर कब्जा जमाए बैठी विद्रोही सेना आखिरकार हटने को मजबूर हो गई। इस लड़ाई में 90 प्रतिशत अलेप्पो उनके हाथ से चला गया है हालांकि अलेप्पो के विद्रोह प्रभावित क्षेत्र के खाली होने से बड़ा मानवीय व शरणार्थी संकट पैदा हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  दुनिया की सबसे भारी महिला ने भारत आकर इतने कम दिनों में घटाया 242 किलो वजन, पूरी खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप

युद्ध के समाप्त हो जाने से असद को बड़ा रणनीतिक लाभ मिला है। वहीं विद्रोहियों के मैदान छोड़ देने से लड़ाई खत्म करने को लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को बल मिला है।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान में मारा गया 2009 में हुए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले का मुख्य षडयंत्रकर्ता

नीचे वीडियो में देखिए – अलेप्पो शहर में कैसे चल रहा था संघर्ष, बारूद पर बैठा था पूरा शहर

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse