इजरायल दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन से मुलाकात की. रिवलिन ने प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी का स्वागत भी किया. इस मौके पर दोनों नेता ने गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से गले मिले.
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के नाम की शुरुआत आई से होती है. आई फॉर इंडिया और आई फॉर इजरायल यानी इंडिया इजरायल के लिए है और इजरायल इंडिया के लिए है. उन्होंने कहा कि आई विद इजरायल और आई विद इंडिया यानी इंडिया इजरायल के साथ और इजरायल भारत के साथ. इसके अलावा मोदी ने इजरायल का मतलब इजरायल इज रियल फ्रेंड बताया.
The President of Israel welcomed me so warmly, he broke protocol. This is a mark of respect for the people of India: PM @narendramodi pic.twitter.com/r6eFdlrYwz
— PMO India (@PMOIndia) July 5, 2017
उन्होंने इजरायली राष्ट्रपति से कहा कि आप प्रोटोकॉल तोड़कर लेने आए. यह आपका सवा सौ करोड़ भारतीयों के प्रति प्रेम है. वह इजरायल में हुए स्वागत से अभिभूत हैं.
वहीं, इजरायली राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बड़े नेता हैं. उन्होंने कहा कि उनको अपनी भारत यात्रा याद रहेगी. यह दोनों देशों की दोस्ती के लिए ऐतिहासिक दिन है.