Use your ← → (arrow) keys to browse
तालिबान के कब्जे में कैद लोगों के वीडियो में एक अमेरिकी और एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक दिखाई दिया है। इन लोगों का अपहरण पांच माह पहले काबुल से किया गया था। पुलिस की वर्दी पहने हुए बंदूकधारियों ने सात अगस्त को अफगान राजधानी के बीचोंबीच स्थित अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान से दो प्रोफेसरों का अपहरण कर लिया था। अपहर्ताओं ने इन प्रोफेसरों के वाहन की खिड़की तोड़ते हुए उन्हें अपने कब्जे में लिया था। कुल 13 मिनट और 35 सेकेंड का वीडियो बुधवार (11 जनवरी) को तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने प्रसारित किया। यह वीडियो इस बात का पहला प्रत्यक्ष प्रमाण देता है कि ये दोनों जीवित हैं। इस वीडियो के आने से पहले अमेरिकी विशेष अभियान दलों ने अगस्त में इन दोनों नागरिकों को बचाने के लिए गोपनीय तरीके से छापेमारी की थी। हालांकि उनका प्रयास विफल रहा था।
Use your ← → (arrow) keys to browse