नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान की गुरुवार(12 जनवरी) देर शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सांस व सीने में दर्द की शिकायत के बाद पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें अस्पताल के आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) में रखा गया है।
गुरुवार शाम पासवान पटना में एक बैठक कर रहे थे। तभी अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी। जिसके बाद उन्हें फौरन पास के पारस अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। बताया जा रहा कि उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जा सकता है। फिलहाल डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के साथ पासवान को देखने पारस अस्पताल पहुंचे। देर रात केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बेटे चिराग पासवान व पत्नी रीना पासवान से फोन पर पासवान की सेहत की जानकारी ली।