चूरा-दही के बहाने नीतीश-बीजेपी में कहीं कोई ‘खिचड़ी’ तो नहीं पक रही?

0
चूरा-दही
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

बिहार में चूरा-दही के बहाने राजनीति जोरो पर है। आरजेडी और जेडीयू ने बीजेपी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित भोज में आमंत्रित किया है। लालू के आमंत्रण में बीजेपी नेता नहीं पहुंचे वहीं सुशील मोदी हां नीतीश कुमार से अपने ‘दिल के रिश्ते’ का हवाला दे रहे हैं। हालांकि कांग्रेस इससे खफा नजर आ रही है। चर्चाएं हैं कि चूरा-दही पर भोज के बहाने नीतीश और बीजेपी में कहीं कुछ ‘खिचड़ी’ तो नहीं पक रही।

इसे भी पढ़िए :  कुशीनगर में मूर्ति विसर्जन के दौरान साम्प्रदायिक बवाल, दंगाइयों ने किया तांडव

मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को जेडीयू ने चूरा-दही का भोज दिया है। इसमें बीजेपी नेताओं को भी बुलाया गया है। एबीपी न्यूज से बात करते हुए बीजेपी नेता सुशील मोदी ने न सिर्फ इस भोज में शामिल होने की पुष्टि की बल्कि नीतीश से दिल का रिश्ता भी बता डाला। सुशील ने यहां तक कह डाला कि उनका लालू की तुलना में कहीं ज्यादा नीतीश से करीबी रिश्ता है।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में इन वजहों से हारी आम आदमी पार्टी!
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse