टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली तस्वीरों में शामिल है गांधीजी की ये तस्वीर

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

टाइम मैगजीन ने 100 सबसे प्रभावशाली तस्वीरों में 1820 से लेकर 2015 तक ली गई तस्वीरों को शामिल किया है। टाइम के अनुसार ये छवियां मानवीय स्मृतियों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं। टाइम ने 100 सबसे प्रभावशाली तस्वीरों में तीन वर्षीय अलान कुर्दी के समुद्र तट पर पड़े हुए शव की तस्वीर, 2011 में ओसामा बिन लादने के खिलाफ किए गए सीक्रेट ऑपरेशन पर अमेरिका स्थित नियंत्रण कक्ष से निगरानी करते बराक ओबामा, 2001 में आतंकी हमले के शिकार हुए ट्विन ट्रेड टावर से कूदते आदमी की तस्वीरें शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाक का दावा झूठा, फायरिंग में भारत को नही हुआ नुकसान : भारतीय सेना

टाइम 100 सबसे प्रभावशाली तस्वीरों में अमेरिकी फोटोग्राफर केविन कार्टर द्वारा 1993 में सूडान में ली गई गिद्ध और कुपोषित बच्चे की तस्वीर, एल्बर्टो कोर्दा की 1960 में ली गई अर्जेंटीना के क्रांतिकारी नेता चे ग्वेरा की तस्वीर, वियतनाम युद्ध के दौरान सड़के पर भागते बच्चों की 1972 में निक उत द्वारा ली गई तस्वीर और 1945 में दूसरे विश्व युद्ध के खत्म होने के बाद टाइम्स स्क्वायर पर एक सैनिक द्वारा एक महिला का चूमने की तस्वीर भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  चीन को भारत का जवाब, कहा- हम ‘तोहफे’ में नहीं चाहते NSG सदस्यता
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse