टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली तस्वीरों में शामिल है गांधीजी की ये तस्वीर

0
महात्मा गांधी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

महात्मा गांधी की चरखे के साथ 1946 में ली गई तस्वीर को टाइम मैगजीन ने इतिहास की उन 100 तस्वीरों में शामिल किया है जिन्होंने “दुनिया को बदल दिया।” महात्मा गांधी की ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर अमेरिकी फोटोग्राफर मार्गरेट बर्क-व्हाइट ने ली थी। तस्वीर में चश्मा लगाए गांधीजी फर्श पर बैठे हुए कुछ पढ़ रहे हैं और उनके सामने सूत कातने वाला चरखा रखा हुआ है। मूलतः ये तस्वीर भारतीय नेताओं से जुड़ी एक खबर के ली गई थी लेकिन 1948 में महात्मा गांधी की हत्या के बाद इस तस्वीर का इस्तेमाल उनको दी गई कई श्रद्धांजलियों में किया गया।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी गन स्टोर की घोषणा- हम मुस्लिमों और हिलेरी समर्थकों को हथियार नहीं बेचते

टाइम मैगजीन ने तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए लिखा है, “बहुत जल्द ये एक अमिट छवि बन गई, इसमें मारे गए सविनय अवज्ञा के प्रणेता अपने सबसे शक्तिशाली हथियार के साथ हैं। इससे उपमहाद्वीप से बाहर गांधी की शांतिदूत की छवि पुख्ता हुई।” टाइम मैगजीन के गांधीजी जी के सचिव प्यारेलाल ने शर्त रखी थी कि मार्गरेट को तस्वीर लेने से पहले चरखा चलाना सीखना होगा।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान सरकार का अच्छा कदम, अब परिवार भी कंदील के हत्यारे भाई को नहीं बचा पाएगा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse