महात्मा गांधी की चरखे के साथ 1946 में ली गई तस्वीर को टाइम मैगजीन ने इतिहास की उन 100 तस्वीरों में शामिल किया है जिन्होंने “दुनिया को बदल दिया।” महात्मा गांधी की ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर अमेरिकी फोटोग्राफर मार्गरेट बर्क-व्हाइट ने ली थी। तस्वीर में चश्मा लगाए गांधीजी फर्श पर बैठे हुए कुछ पढ़ रहे हैं और उनके सामने सूत कातने वाला चरखा रखा हुआ है। मूलतः ये तस्वीर भारतीय नेताओं से जुड़ी एक खबर के ली गई थी लेकिन 1948 में महात्मा गांधी की हत्या के बाद इस तस्वीर का इस्तेमाल उनको दी गई कई श्रद्धांजलियों में किया गया।
टाइम मैगजीन ने तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए लिखा है, “बहुत जल्द ये एक अमिट छवि बन गई, इसमें मारे गए सविनय अवज्ञा के प्रणेता अपने सबसे शक्तिशाली हथियार के साथ हैं। इससे उपमहाद्वीप से बाहर गांधी की शांतिदूत की छवि पुख्ता हुई।” टाइम मैगजीन के गांधीजी जी के सचिव प्यारेलाल ने शर्त रखी थी कि मार्गरेट को तस्वीर लेने से पहले चरखा चलाना सीखना होगा।