सीरिया अफ़गानिस्तान में दो भारतीय आतंकियों की मौत

0
सीरिया
फोटो साभार

पलक्कड़ / कासरगोड़ : खबर है पिछले साल आतंकी समूहों में कथित तौर पर शामिल केरल के दो युवक सीरिया और अफगानिस्तान में अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमलों में मारे गए हैं. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान याहया और अबु ताहिर के तौर पर हुई है और दोनों पलक्कड़ के रहने वाले थे. खबर है कि वह दोनों क्रमश: इस्लामिक स्टेट और अलकायदा से जुड़ गए थे.

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखें- सड़क पर से महिला को खींच ले गया बाघ

यह दोनों युवक महिलाओं और बच्चों सहित उन 21 व्यक्तियों में शामिल थे जो वर्ष 2016 में पश्चिम एशिया गए और लापता हो गए. इनमें से 17 कासरगोड़ के और शेष पलक्कड़ के थे. पुलिस ने बताया कि उन्हें ताहिर की सीरिया में मौत होने के बारे में कल रात सूचना मिली.

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों तक सही संदेश पहुंचाने के लिए UN को और करने होंगे प्रयास: भारत

कासरगोड़ के एक सामाजिक कार्यकर्ता को मिले एक संदेश में कहा गया है याहया अफगानिस्तान में लड़ते-लड़ते शहीद हो गया. संदेश भेजने वाले का नाम अशफाक है और उसने कहा है कि याहया अमेरिकी हमले में शहीद हुआ. संदेश में कहा गया है, ‘वह अमेरिकी बलों के साथ लड़ते हुए मारा गया.’ यह नहीं बताया गया है कि याहया कब मारा गया. एक पखवाड़े पहले अफगानिस्तान में एक ड्रोन हमले में जिले के पाडना का रहने वाला मुर्शिद मोहम्मद मारा गया था.

इसे भी पढ़िए :  इस्लामिक स्टेट से जुड़े 68 मलेशियाई नागरिकों के पासपोर्ट रद्द