मालूम हो कि सोमवार को जैसे ही ट्रेन साकुरा स्टेशन पर रुकी, उसके ड्राइवर को पेशाब आ गया। ड्राइवर ने कैबिन का दरवाजा खोला और प्लेटफॉर्म से थोड़ी दूर उसने ट्रैक पर ही पेशाब कर दिया। जापान के पब्लिक ब्रॉडकास्टर NHK के मुताबिक, ड्राइवर नहीं चाहता था कि टॉइलट जाने के चक्कर में ट्रेन लेट हो जाए। इस मामले की शिकायत वहां खड़े एक चश्मदीद ने ट्रेन ऑपरेटर जेआर ईस्ट से की। कंपनी के बयान के मुताबिक, उसने चालक को ऐसी स्थिति में शौचालय का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है। ड्राइवर को ट्रैक पर पेशाब करने के लिए सजा दी गई है या नहीं, इस बारे में कंपनी ने कुछ भी साफ नहीं किया है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘यात्रियों को हेने वाली असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हम जरूरी निर्देश जारी कर यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा ना हो।’
सितंबर में ही जापान के एक बुलेट ट्रेन चालक की तस्वीर सामने आई थी। तस्वीर में ड्राइवर अपने पांव ऊपर रखकर ट्रेन चला रहा था। केंद्रीय जापान रेलवे ने इस घटना पर प्रतिक्रिया करते हुए बताया था कि चालक ने इसी स्थिति में 10 सेकंड तक ट्रेन चलाने की बात स्वीकार की है। रेलवे की ओर से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही गई थी।