इस होटल में वेटर नहीं बल्कि ट्रेन से सर्व होता है खाना, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप

0
होटल

इन दिनों सोशल मीडियो पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान है। ये वीडियों कहीं बाहर देश का है, जहां एक होटल के अंदर ट्रेन चल रही है जिससे लोगों को खाना सर्व किया जा रहा है।

हालांकि ये ट्रेन असली नहीं बल्कि ट्रेन की तर्ज पर बनाई गई तारों पर चलने वाले एक खिलौने जैसी है। जो लोगों के ऑर्डर उनकी टेबल तक पहुंचा रही है। होटल में खाना खाने आए लोग भी इस ट्रेन की सर्विस से काफी खुश नज़र आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  चलती ट्रेन में सामान लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

इसके लिए बाकायदा होटल में छत के साथ-साथ इस ट्रेन की लाइन बिछाई गई है। जो हर टेबल से होकर गुजर रही है। खास पात ये है कि होटल की रसोई से ट्रेन के इंजन के साथ एक कोच भी जुड़ा है। रसोई से इस कोच में खाना लाद दिया जातका है जिसके बाद ये ट्रेन सही टेबल तक उस ऑर्डर को पहुंचा देती है।

इसे भी पढ़िए :  पटरी से उतरी मालगाड़ी, दिल्ली-मुंबई रेल रूट ठप

हालांकि ये ट्रेन बिजली से चलती है या फिर किसी और फ्यूल से..ये तो फिलहाल नहीं कहा जा सकता लेकिन इतना जरूर है कि ट्रेन को कंप्यूटर से अटैच किया गया है। यही वजह है कि ये रोबोट की तरह काम करती है। जिस टेबल का जो ऑर्डर है वो किचन से ट्रेन में लोड कर कंप्यूटर में फीड कर दिया जाता है। जिसके बाद ये ट्रेन उसी टेबल पर उस ऑर्डर को छोड़ देती है और आगे निकल जाती है।

इसे भी पढ़िए :  नीस अटैक में मां से अलग हुए 8 महीने के बच्चे को फेसबुक ने मिलाया

वाकई अपने आप में इस वीडियो को देखना गज़ब का अनुभव है। हकीकत में भले ही आप ये अनुभव ना ले पा रहे हो,  लेकिन वीडियों के जरिए ऐसा होते हुए देख जरूर सकते हैं।

यहां देखिए वीडियो