पाकिस्तान का पैगाम लेकर आया बाज, BSF ने किया यह हश्र-यहां पढ़िए

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बाज

फिलहाल बाज को वनविभाग को सौप दिया गया हैं संभावना व्यक्त की जा रही हैं कि ये बाज अरब के राजपरिवार के सदस्यों का हो सकता हैं जो इन दिनों हुबारा बर्ड के शिकार के लिये बीकानेर व जैसलमेर सीमा के सामने पाकिस्तान की सीमा में आना शुरू हो गये है। इसके कैंम्प भी स्थापित होना शुरू हो गये है।

इसे भी पढ़िए :  जासूसी कांड में पकड़े जाने के बाद बौखलाया पाक भारत के खिलाफ लेगा ये एक्शन!

गौरतलब हैं कि हर साल अरब के राजपरिवार के लोग हुबारा बर्ड के शिकार के लिये अपने साथ दर्जनों ट्रेन्ड शिकारी बाज लेकर आते हैं इन बाजों पर ट्रांसमीटर एन्टिना लगे होते हैं कभी कभार ये रास्ता भटककर राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में आ जाते हैं पाकिस्तानी सरकार इन्हें बाकायदा परमिट जारी करती है। इसके बदले में इनसे मोटी धनराशि वसूल की जाती है।

इसे भी पढ़िए :  अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान, रद्द हुआ सार्क सम्मेलन
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse