ट्रंप ने किया अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी टैक्स कटौती का एलान

0
ट्रंप
फाइल फोटो

ट्रंप प्रशासन ने कॉरपोरेट और व्यक्तिगत श्रेणियों दोनों में कर की दरों में काफी कमी के जरिये महत्वपूर्ण टैक्स कटौती की घोषणा की। इसे “अमेरिकी इतिहास में हुई सबसे बड़ी कर कटौतियों में से एक” बताया जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप  के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन के चुनावी वादे में टैक्स की दर में कटौती करने का वादा शामिल था।

इसे भी पढ़िए :  पाक अधिकृत कश्मीर में भड़का विद्रोह, सरकार ने मीडिया पर लगाया बैन

 

भाषा की खबर के मुताबिक, नए टैक्स प्रस्ताव के तहत कॉरपोरेट टैक्स को मौजूदा 35 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करना, व्यक्तिगत टैक्स की दरों में महत्वपूर्ण कटौती करना और मृत्यु कर जैसे कई करों की दर खत्म करना शामिल है। इसके तहत इनकम टैक्स की स्लैब को घटाकर तीन करने का प्रस्ताव है, जिससे अमेरिकी नागरिकों पर टैक्स का भार कम होगा। तीन नई स्लैब 10 फीसदी, 25 फीसदी और 35 फीसदी होंगी। अभी तक अमेरिका में इनकम टैक्स की कुल सात स्लैब हैं।

इसे भी पढ़िए :  लीबियाई प्लेन हाईजैक: अपहरणकर्ताओं ने किया सरेंडर, सभी यात्री रिहा