वॉशिंगटन: चुनावों के दौरान वोट बटोरने के लिए ट्रंप ने जनता से कई वायदे किए थे। इन वादों की लंबी फेहरिस्त में कुल 663 वादे शामिल हैं। इनमें से कई के बारे में ट्रंप ने कहा था कि वह राष्ट्रपति बनते ही इनपर अमल करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया था कि वाइट हाउस में अपने कार्यकाल के पहले दिन ही वह कई वादे पूरे कर देंगे। ऐसे में ना केवल अमेरिकी जनता की, बल्कि मीडिया की भी ट्रंप की वाइट हाउस में एंट्री पर नजर थी। उनके पहले दिन का रेकॉर्ड देखा जाए, तो ट्रंप अपने वादे पूरे करने में नाकाम साबित हुए हैं। ट्रंप ने राष्ट्रपति ऑफिस में पहले दिन कुल 34 चुनावी वादे तोड़े हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने कहा था कि वह अपने कार्यकाल के पहले दिन वह 36 काम करेंगे। इनमें से उन्होंने केवल 2 काम ही शुरू किए। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा शुरू किए गए ओबामाकेयर स्वास्थ्य कार्यक्रम की ट्रंप लंबे समय से आलोचना करते आए हैं। उनका पहला फैसला ओबामाकेयर से ही जुड़ा हुआ था। ट्रंप ने ओबामाकेयर की दोबारा समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने वर्कफोर्स कम करने के लिए नियुक्तियों पर फिलहाल रोक लगाने का भी फैसला किया। ये दोनों फैसले ट्रंप के चुनावी वादों का हिस्सा रहे थे।