स्टीम बाथ ले रही थी मां-बेटी, दम घुटने से गई जान

0
स्टीम बाथ
प्रतिकात्मक तस्वीर

दो महिलाओं के साथ कुछ ऐसा हुआ हौ कि जिसे सुनकर आप भी चौंक जायेंगे। चेक गणराज्य में रहने वाली दो महिलाओं का उस वक्त मौत हो गई जब वो दोंनों एक कमरे में बंद होकर ‘सॉना बाथ’ ले रही थीं। यह घटना शनिवार की है जो दम घुटने के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठी।
पुलिस के बयान के मुताबिक 65 वर्षीय मां और 45 वर्षीय बेटी यहां की गार्डन कॉलोनी में अपने दोस्तों की जगह पर आये हुए थे, जहां वे सॉना बाथ का आनंद ले रहे थे। वह दोनों लगभग डेढ़ घंटे तक रुम में रहे, काफी देर तक जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो उनके दोस्त ने रुम में गये। रुम में जाकर देखा कि वह दोनों लेटे हुए थे, लेकिन जब उन्हें चेक किया गया तो दोनों मर चुकी थी।

इसे भी पढ़िए :  पाक ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारी को देश छोड़ने के लिए कहा

 

बताया जा रहा है कि कमरे के दरवाजे का हैंडल अंदर से टूट गया था, जिसके कारण वह दोनों बाहर नहीं आ पाईं। मां-बेटी ने दरवाजे को तोड़ने की भी कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहीं। पुलिस के अनुसार, यह हादसा शनिवार को घटी थी, पुलिस को अभी भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

इसे भी पढ़िए :  पाक सेना की डर्टी पिक्चर, देह व्यापार के लिए 100 पश्तूनी लड़कियों किया अगवा