नई दिल्ली। अमेरिकी सेना ने सिखों समेत सभी अल्पसंख्यकों समुदाय को सेना में अपनी सेवाएं देने के लिए धार्मिक स्वतंत्रता से जुड़े नए नियम जारी किए हैं। नए नियमों के मुताबिक, अब अमेरिकी सेना ने पगड़ी, हिजाब पहनने वाले या दाढ़ी रखने वाले लोगों को भी सेना में भर्ती होने की मंजूरी दे दी है।
सैन्य सचिव एरिक फैनिंग की ओर से जारी किए गए ये नए नियम ब्रिगेड स्तर पर धार्मिक पहचानों को समाहित करने की मंजूरी देते हैं। अब नया बदलाव यह सुनिश्चित करेगा कि धार्मिक पहचान का समावेश स्थायी हो और अमेरिकी सेना में अधिकतर पदों पर लागू हो। इससे पहले यह मंजूरी सिर्फ सचिव स्तर तक के लिए थी।
कांग्रेस सदस्य जो क्राउले ने अमेरिकी सैन्य सचिव की ओर से जारी निर्देश का स्वागत करते हुए कहा कि यह न सिर्फ सिख अमेरिकी समुदाय के लिए, बल्कि हमारे देश की सेना के लिए एक बड़ी प्रगति है। सिख-अमेरिकी इस देश से प्यार करते हैं और हमारे देश में सेवा का उचित अवसर चाहते हैं। आज की घोषणा ऐसा करने में मददगार साबित होगी।