उबर करता है यात्रियों की जासूसी, मामला पहुंचा कोर्ट में

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

अगले पेज पर पढ़िए- क्या कहा था उबर के पूर्व कर्मचारी ने
उबर के एक पूर्व कर्मचारी वार्ड स्पान्जेन्बर्ग ने अपने हलफ़नामे में लिखा, “कंपनी के कस्टमर डेटा की सुरक्षा में लापरवाही की वजह से कर्मचारी बड़े-बड़े राजनेताओं, सेलेब्रिटीज़ यहां तक कि अपनी गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड या पूर्व जीवनसाथी तक की जासूसी कर पा रहे हैं।” वार्ड स्पान्जेन्बर्ग को इसी साल उबर ने निकाल दिया था। उन्होंने कंपनी पर केस दायर किया है। स्पान्जेन्बर्ग का आरोप है कि कंपनी में हो रही अनियमितताओं को सामने लाने की वजह से उन्हें निकाला गया। उनके अलावा कंपनी के पांच पूर्व कर्मचारियों ने भी समाचार वेबसाइट ‘रिवील’ को बताया कि कंपनी ने यात्रियों के डेटा की सुरक्षा के लिए पर्याप्त क़दम नहीं उठाए हैं।

इसे भी पढ़िए :  डॉक्टर ने किया बीवी और 2 साल के बेटे का कत्ल, कफ सिरप को बनाया दोषी

जवाब में उबर ने एक बयान जारी कर कहा, “हम अपने ग्राहकों (यात्रियों) के डेटा की सुरक्षा के लिए लगातार अपना फंड बढ़ा रहे हैं। हम कई चरणों में सुरक्षा जांचते रहते हैं और हमारी इस कोशिश की लगातार चर्चा भी की जाती है।” कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, “हमारी नीति और तकनीक नियंत्रण का ज़ोर इस बात पर है कि कैसे हम कैब सवारों के डेटा सुरक्षित रखें। हम अपने कर्मचारियों को ग्राहकों के डेटा की सिर्फ़ उतनी ही एक्सिस देते हैं जितनी उन्हें अपनी ड्यूटी निभाने के लिए ज़रूरत है।” ‘बज़ फ़ीड’ ने भी कहा था उबर ने उसकी एक रिपोर्टर की राइड को बिना अनुमति के ट्रैक किया था।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने अपने नागरिको को दी सलाह, कहा- अफ़गानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान की यात्रा ना करें
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse