क्या आपने भी गूगल पर ये सर्च किया था ?

0
गूगल पर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्या आप जानते हैं वर्ष 2016 में भारत में गूगल पर सबसे अधिक क्या और किसे सर्च किया गया। आप लगाइए अनुमान और फिर पढ़िए नीचे कि कौन से ट्रेंड रहे हैं टॉप सर्च में।इस बार सर्च की गई हस्तियों के टॉप टेन में पीवी सिंधू के अलावा छह और महिलाएं हैं। हां गूगल ने जो लिस्ट जारी की है उसके हिसाब से खेल और मनोरंजन से जुड़ी सर्च टॉप पर हैं। चलिए अब जान लीजिए कौन सा ट्रेंड सर्च किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  देखिए वीडियो - पलक झपकते ही ढह गई बहुमंजिला इमारत, दो मरें, दर्जनों लापता
(फोटो बीबीसी से साभार)

भारत में लोगों की सबसे अधिक दिलचस्पी रही रियो ओलंपिक में और ये सबसे अधिक बार सर्च हुआ है। दूसरे नंबर पर पोकेमॉन गो और तीसरे पर यूरो 2016। हस्तियों पर नज़र डालें तो सबसे अधिक बार सर्च किया गया है डोनल्ड ट्रंप को और दूसरे नंबर पर हैं पीवी सिंधू।

इसे भी पढ़िए :  पहली बार व्हाइट हाउस पहुंचे ट्रंप, राष्ट्रपति ओबामा ने की मेजबानी
(फोटो बीबीसी से साभार)

टॉप टेन में सिंधू के बाद है सोनम गुप्ता, दीपा कर्माकर, पूजा हेगड़े, दिशा पटनी।यानी महिलाओं ने बाज़ी मार ली है। फिल्मों की बात करें तो टॉप सर्च है सुल्तान। बाकी की लिस्ट यहां है।

इसे भी पढ़िए :  बराक ओबामा को आया गुस्सा, वीडियो में देखिए क्या कहा

अगले पेज पर पढ़िए- टॉप 10 बॉलीवुड सर्च

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse