उबर करता है यात्रियों की जासूसी, मामला पहुंचा कोर्ट में

0
उबर
फोटो एपी से साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमरीका में उबर के एक पूर्व कर्मचारी ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि उसका स्टाफ़ कैब में सफ़र कर रहे यात्रियों की जासूसी करता है। पूर्व कर्मचारी ने कोर्ट को दिए एक हलफ़नामे में कंपनी पर ये आरोप लगाए। हालांकि उबर ने इन आरोपों का खंडन किया है और दावा किया कि, “हमारे सैकड़ों सेक्योरिटी और प्राइवेसी एक्सपर्ट चौबीसों घंटे ग्राहकों (यात्रियों) के डेटा की हिफ़ाज़त करते हैं।” उबर ने इसी साल जनवरी में उस पर चल रहे इसी तरह के एक केस का निपटारा किया जिसके लिए उसे 20 हज़ार डॉलर यानी 13,700 पाउंड देने पड़े। उस मामले में कंपनी पर आरोप था कि इसके जियो लोकेशन ट्रैकिंग टूल ‘गॉड व्यू’ से उसका स्टाफ़ यात्रियों की जासूसी करता है। हलांकि कंपनी का कहना है कि अब ‘गॉड व्यू’ टूल को ख़त्म कर दिया गया है और कंपनी ‘हैवन व्यू’ नाम के दूसरे ज़्यादा सुरक्षित टूल का इस्तेमाल करती है।

इसे भी पढ़िए :  म्यांमार सीमा चौकियों पर हमले में 30 हमलावर ढेर, 12 गिरफ्तार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse