अमरीका में उबर के एक पूर्व कर्मचारी ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि उसका स्टाफ़ कैब में सफ़र कर रहे यात्रियों की जासूसी करता है। पूर्व कर्मचारी ने कोर्ट को दिए एक हलफ़नामे में कंपनी पर ये आरोप लगाए। हालांकि उबर ने इन आरोपों का खंडन किया है और दावा किया कि, “हमारे सैकड़ों सेक्योरिटी और प्राइवेसी एक्सपर्ट चौबीसों घंटे ग्राहकों (यात्रियों) के डेटा की हिफ़ाज़त करते हैं।” उबर ने इसी साल जनवरी में उस पर चल रहे इसी तरह के एक केस का निपटारा किया जिसके लिए उसे 20 हज़ार डॉलर यानी 13,700 पाउंड देने पड़े। उस मामले में कंपनी पर आरोप था कि इसके जियो लोकेशन ट्रैकिंग टूल ‘गॉड व्यू’ से उसका स्टाफ़ यात्रियों की जासूसी करता है। हलांकि कंपनी का कहना है कि अब ‘गॉड व्यू’ टूल को ख़त्म कर दिया गया है और कंपनी ‘हैवन व्यू’ नाम के दूसरे ज़्यादा सुरक्षित टूल का इस्तेमाल करती है।