पाकिस्तान पर भी प्रतिबंध का विचार
अमेरिकी प्रशासन का यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 27 जनवरी के उस आदेश के बाद सामने आया है जिसमें उन्होंने सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाया था। हालांकि कोर्ट के आदेश से इन लोगों को फिलहाल राहत मिल गई है। ह्वाइट हाउस के प्रवक्ता ने पाकिस्तान के संबंध में पूछे जाने पर उसके नागरिकों पर भी ऐसा ही प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव लंबित होने के संकेत दिए थे। हालांकि इस ताजा मसले पर ट्रंप प्रशासन ने टिप्पणी करने से इन्कार करते हुए कहा कि यह गोपनीयता से जुड़ा मामला है।
पहले आसानी से मिल जाता था वीजा
पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, सीनेट सचिवालय ने दोनों सांसदों को वीजा अनुमति दिए जाने का आवेदन दो सप्ताह पूर्व दिया था। यात्रा से दो दिन पहले जब सचिवालय के अधिकारियों ने इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास का रिकॉर्ड चेक किया तो पाया कि हैदरी को वीजा अनुमति नहीं मिली है। पूर्व में पाकिस्तान और अमेरिका के बीच जैसे रिश्ते थे उनमें बड़े पदों पर बैठे लोगों को वीजा की फिक्र नहीं करनी पड़ती थी। सामान्य आवेदन से ही उन्हें यात्रा की अनुमति मिल जाती थी।
इस वक्त की बड़ी खबरें देखने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें –































































